लेकिन इस कार्यक्रम में जो बैठा वह अंत तक सुनता रहा और बीच-बीच में तालियां भी लोग बजाते रहे रुक्मणी विवाह का कार्यक्रम आज बहुत ही अच्छा रहा पारिवारिक जनों के द्वारा कथा के पंडाल के अंतर्गत रुक्मणी विवाह की झांकी निकाली गई जो बहुत ही मनमोहक रही पौपूजी का कार्यक्रम भी बड़ी देर तक चलता रहा लोग तो राधा रुक्मणी का पाव पूजते रहे कल और आज की कथा बहुत ही भाव विभोर करने वाली थी जिस श्रद्धालु ने सुना वह वास्तव में भाव विभोर हो गया उसका मन तृप्त हो गया मन को इस कथा में बहुत ही रस मिला श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था पारिवारिक जनों के द्वारा की गई आगे कल कथा चलेगी जो बहुत ही मार्मिक और भक्ति की होगी कल और भी भीड़ बढ़ेगी कथा के अंत में रुक्मणी विवाह के प्रसंग समाप्त होने के बाद भी श्रद्धालु यह समझ रहे थे कथा थोड़ी देर और चलेगी लोग झूमते रहे नाचते रहे कथा सुनने के लिए और मन लगाए थे की कथा व्यास जी आरती के बाद में चले गए फिर भी श्रद्धालु खड़े रहे और अंत में यह लगा की कथा आज समाप्त हो चुकी है तो श्रद्धालु प्रसाद लेकर के अपने घर की ओर गए ऐसा लग रहा है की कथा बहुत ही अच्छी चल रही है कल बहुत ज्यादा भीड़ होगी यादवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव और उनके पारिवारिकजन श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा भी कर रहे थे!
जामो: श्रीमद् भागवत कथा : रुक्मणी विवाह प्रसंग भाव विभोर हुए श्रद्धालु
April 13, 2025
जामो /अमेठी ! यादवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव जामो के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज रुक्मणी विवाह का प्रसंग कथा व्यास बृज बिहारी तिवारी के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है कथा व्यास बृज बिहारी तिवारी वेद शास्त्र की बातें श्रद्धालुओं के समक्ष रख रहे थे कथा बहुत ही अच्छी रही बहुत ही कम जगह पर कुछ बातें सुनने को नहीं मिलती लेकिन इस कथा में ढेर सारी ऐसी बातें पहली बार श्रद्धालुओं ने सुना फिलहाल श्रद्धालु जो बैठ गया वह अंत तक ही बैठा रहा कई कार्यक्रमों में देखा जाता है लोग उठकर के चले जाते हैं