प्रतापगढः लालगंज दीवानी न्यायालय में पहले अपर जिला जज की तैनाती पर अधिवक्ताओं ने जतायी खुशी
April 09, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। स्थानीय दीवानी न्यायालय में पहले अपर जिला जज की तैनाती को लेकर बुधवार को वकीलों में खुशी का माहौल देखा गया। दीवानी न्यायालय मंे हाईकोर्ट के आदेश पर कानपुर नगर के एडीजे रघुवीर सिंह राठौर को लालगंज में अपर जिला जज की तैनाती दी गयी। वहीं कुमार मल्लिकार्जुन को सिविल जज तथा विराटमणि त्रिपाठी को एसीजेएम बनाया गया है। बुधवार को वकीलों में पहले अपर जिला जज की तैनाती का फरमान जारी होने की जानकारी मिली तो वह खुशी से झूम उठे। अधिवक्ता एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी साझा करते दिखे। वहीं अधिवक्ताओं ने एडीजे की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का आभार जताया है। अधिवक्ताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के यहां न्यायिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने में बेहतर संसाधनों व सकारात्मक प्रयासों को भी सराहा है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल व उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने परिसर में एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि एडीजे कोर्ट के यहां संचालन शुरू होने से क्षेत्र के हजारों गरीब वादकारियों को सुगम न्याय अब और बेहतर मिलेगा। उन्होनें कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्याय चला गरीब के द्वार के संकल्प को अधिवक्ता मिशन के रूप में मजबूत बनायेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पवन पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, रमेश पाण्डेय, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, संजय ओझा, आशुतोष सिंह, जान्हवी प्रताप सिंह, मस्तराम पाल, अबरार अहमद, शिवकुमार गुप्ता, नीलेश सिंह आदि अधिवक्ता रहे।