Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः बेलखरनाथ धाम ब्लाक के दोनई ग्राम पंचायत के मनरेगा कर्मियों ने लोकपाल के समक्ष दर्ज कराया बयान


प्रतापगढ़। जिले में लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने बेलखरनाथ धाम ब्लाक के दोनई ग्राम पंचायत के प्रधान सहित समस्त मनरेगा कर्मियों को अपने कार्यालय में तलब कर ग्राम के अधूरे तालाब के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा। सभी मनरेगा कर्मियों ने अपना अपना बयान प्रस्तुत कर 30 अप्रेल तक अधूरे कार्य को पूर्ण कराने हेतु समय मांगा जिस पर लोकपाल ने उपस्थित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया की 30 तक अपनी देखरेख में कार्य को पूर्ण कराके बीडीओ बेलखरनाथ धाम के माध्यम से अनिवार्य रूप से तकनीकी आख्या उपलब्ध कराये।

लोकपाल समाज शेखर ने प्रधान विजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अभीजीत सिंह, तकनीकी सहायक छोटे लाल पटेल व रोजगार सेवक को स्पस्ट रूप से कहा की तालाब का अधूरा कार्य 30 अप्रेल तक अवश्य पूर्ण कर लें। 1 मई को लोकपाल स्वयम इस तालाब का स्थलीय निरीक्षण मौके पर आकर करेंगे। साथ ही ग्राम के समस्त मनरेगा मजदूरों संग बैठक कर उनकी प्रगति व समस्याओ से अवगत होंगे।

लोकपाल समाज शेखर ने सडवाचंद्रिका ब्लाक के कमास व मंगरौरा ब्लाक के सूर्यगढ़, नरहरपुर व औरँगाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवको को अति प्राचीन जल धारा मोक्षदा के प्रबन्धन व संरक्षण में प्रभावी भूमिका हेतु संवाद हेतु 11 अप्रेल को लोकपाल कार्यालय आमंत्रित किया है। इस अवसर पर मोक्षदा पुनरोद्धार से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ताओ व ग्राम पंचायत के साथ संवाद कर प्रभावी योजना पर समग्र विचार किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |