लखनऊ: दुकान का ताला तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने पुलिस के सामने दुकानदार और दो लोगों को किया घायल
April 21, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के महिगंवा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार और उसकी मदद करने आयें दो लोगों पर दबंगों ने हमला कर दिया। बता दें कि घटना रविवार शाम की है, कुम्हरावां चैराहे के दुकानदार सुंदरम मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ लोग उनकी दुकान का शटर तोड़ रहे हैं। मौके पर पहुंचे सुंदरम को देशराज सिंह अन्य ने लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर महिगवां पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान अमोद शुक्ला और प्रसून शुक्ला ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया और अमोद के सिर पर गंभीर चोटें आईं और प्रसून की आंख में चोट लगी है। स्थानीय दरोगा के मौके के पर होने के बावजूद भी हमले में अमोद शुक्ला घायल हुए हैं। वहीं सभी आरोपी सलेमाबाद गांव घुंघटेर थाना बाराबंकी के रहने वाले हैं। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन कुछ नहीं किया, वहीं हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं सुंदरम मिश्रा ने महिगंवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के आपराधिक प्रवृत्ति का होने की आशंका जताई है। वहीं ग्राम कुम्हरावां में मकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा की सूचना पर पुलिस पहुंची तो प्रथम पक्ष के 1. संतोष सिंह पुत्र बालिस्टर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम गुलालपुर थाना महिगवां जनपद लखनऊ 2. सनी सिंह पुत्र देशराज सिंह उम्र 22 वर्ष 3. सूरज पुत्र देशराज सिंह उम्र 23 वर्ष तथा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्ति के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया और शांति भंग किया। महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि घटना कारित कर परिशान्ति भंग करने में और अपराध नियन्त्रण कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आरोपीयों पर धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में चालान मा0 न्यायालय किया गया है।