लखनऊ: 18 करोड़ की सरकारी भूमि हुई अतिक्रमण से मुक्त
April 21, 2025
लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत आज ग्राम नटकुर, तहसील सरोजनी नगर में एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित विशेष टीम ने किया।प्रशासन को सूचना मिली थी कि ग्राम नटकुर की कई सरकारी भूमि गाटों पर स्थानीय लोगों और कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध प्लॉटिंग, अस्थायी पिलर, सड़क निर्माण, नींव भरने और बाउंड्रीवॉल बनाकर कब्जा किया जा रहा है। ये गाटा संख्या क्रमशः 833मिध्0.025 हे., 930ध्0.086 हे., 841ध्0.895 हे., 826ध्0.104 हे., 851ध्0.126 हे., 852ध्0.095 हे., 850ध्0.048 हे. और 848मिध्0.002 हैं। ये सभी भूमि राजस्व रिकॉर्ड में ऊसर और नवीन परती के रूप में दर्ज हैं और नगर निगम की संपत्ति के रूप में दर्ज हैं।प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति संजय यादव के निर्देशन में तहसीलदार अरविन्द पांडेय द्वारा गठित टीम ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की। इस टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने किया। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश चन्द्र तिवारी, लेखपाल सन्दीप यादव, अनुपम मिश्रा तथा राजस्व लेखपाल विजय प्रताप बहादुर सिंह ने मिलकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। साथ ही, बिजनौर थाने से प्राप्त पुलिस बल और नगर निगम की ईटीएफ टीम ने भी कार्य में सहयोग किया।भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यह कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कर ली गई। मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माणों को हटाया गया।इस कार्यवाही के तहत कुल 1.381 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, जो मुख्य सड़क के किनारे स्थित है और अत्यंत मूल्यवान मानी जाती है। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति या संस्था सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने या उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगी, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान से प्रशासन ने एक सख्त संदेश दिया है कि सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। स्थानीय जनता द्वारा प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।