मिलक। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। परिषदीय विद्यालय में अत्यधिक गर्मी (हीट बेव) के कारण विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आशंका के मद्देनजर विद्यालयों का समय सुबह 07रू30 बजे से दोपहर 12रू00 बजे तक करने की मांग की है। ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि विद्यालयों में गर्मी से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है विद्यालय समय में बिजली आपूर्ति भी ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है ।
मांग करने वालो में जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार,गौरव गंगवार, पंकज पडालिया,सैय्यद अफाक हुसैन , नीलमणि पाठक,विनोद कुमार ,सुरेश गंगवार ,विमल शर्मा, रवि सक्सेना, रावेश कुमार ,रिसालत खान ,डॉ वसीम अहमद ,हरीश गंगवार, अभिनव सक्सेना, विनीत श्रीवास्तव, आलोक सक्सेना, सुधीश शर्मा,संजीव राठी, ललित चैधरी ,मोहम्मद काशिफ, सूर्य प्रकाश गंगवार, नरेश कुमार, सुनील मौर्य, सोनी गुप्ता ,डॉ पूनम आनन्द, नीतू सिंह, सुनीता अग्रवाल ,फराज परवीन ,नूतन सिंह ,सुषमा सिंह, तनूजा सिंघल ,सोनिका त्यागी आदि रहे।