लखनऊ: बिना फायर एनओसी के चल रहे अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
April 18, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिना फायर एनओसी व अस्पतालों के सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि राजधानी लखनऊ व लखनऊ के अन्य क्षेत्रों में बिना फायर एनओसी के चल रहे अस्पतालों पर अब कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। लखनऊ मंडलायुक्त ने अस्पतालों में सुरक्षा की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सौ से अधिक बेंड वालें अस्पतालों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जायें। वहीं लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। वहीं लखनऊ मंडलायुक्त ने कड़ी निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि बिना फायर एनओसी के चल रहे अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाहीं की जायें और निजी सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जायें। जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटित हो पाएं। आपको बताते चले कि लखनऊ जिले के मोहनलालगंज,काकोरी,मलिहाबाद,माल, बीकेटी, इटौंजा,कुंम्हरवां अन्य क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिना फायर एनओसी के अस्पताल संचालित हैं। वहीं अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की जायें तो सैकड़ों की तादात में बिना फायर एनओसी के संचालित अस्पताल मिलेंगे, जिन पर विभाग कार्यवाहीं कर सकता हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ढीले-ढाले रवैया की वजह से ऐसे अस्पताल लगातार संचालित हो रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों पर ध्यान नहीं दे रहा हैं।जिससे कि कभी-कभार अग्निकांड जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।