लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ने देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
April 18, 2025
लखनऊ। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उ०प्र० सरकार डॉ संजय कुमार निषाद आज भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से उनके आवास पर आत्मीय मुलाकात हुई। संजय कुमार निषाद ने मुलाकात के पश्चात बताया कि गृह मंत्री अमित शाह हमारे अभिभावक के तौर पर हैं वो हमेशा से मछुआ समाज और निषाद पार्टी को सम्मान देते रहे हैं, आज उसी क्रम में गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा वार्ता के लिए उनके आवास पर बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में निषाद पार्टी की ओर से प्रमुख बिंदुओं को गृह मंत्री जी के समक्ष रखा गया है जो निम्मवत है।अनुसूचित जाति मछुआ आरक्षण प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के संबंध में संजय कुमार निषाद ने बताया कि 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री के दिशा निर्देशन में निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हुआ था। उस दौरान मछुआ समुदाय के आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और संवैधानिक अधिकार जिसमें अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1950 के अंतर्गत नदियों में काम करने वाले मछुआरों मझवार और तुरैहा सभी उपजातियों के बच्चों को शिक्षा, छात्रवृत्ति, सम्मान, जमीन, नौकरी , राजनीति आदि सुरक्षित है उसमें भागीदारी सुनिश्चित होना प्राथमिकता में रखा गया था, परन्तु प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के समक्ष समय-समय पर देश में पूर्व से लंबित अन्य जरूरी प्रकरणों को हल करवाया जाना प्राथमिकता थी जिसके कारण मछुआ अनुसूचितजाति आरक्षण का मुद्दा अभी तक लंबित चले आ रहा है किंतु मछुआ समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। मछुआ समाज भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की ओर आशापूर्ण दृष्टि से देखता है कि मछुआ समाज का बहुप्रतीक्षित मुद्दा भी आपके द्वारा हल जरूर किया जाएगा। गृहमंत्री ने जल्द ही आरक्षण के विषय पर विस्तृत वार्ता प्रमाणिक दस्तावेज के आधार पर करने का आश्वासन दिया है।निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं के समायोजन के संबंध संजय कुमार निषाद ने प्रदेश सरकार में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का समायोजन करने का विषय भी गृह मंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि आपके दिशा निर्देशन में हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा आयोग में सदस्यों के नियुक्ति में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी समायोजन किया गया था, किंतु प्रदेश के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं का अभी समायोजन होना लंबित है। गृह मंत्री का कार्यकर्ताओं के समायोजन को लेकर सकारात्मक सोच दिखा।आगामी सभी स्तर के चुनाव के संबंध में संजय कुमार निषाद ने प्रदेश में होने वाले आगामी सभी स्तर के चुनाव को लेकर गृह मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश निषाद पार्टी को मिले हुए सभी सीटों पर चुनाव निषाद पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी स दिल्ली राज्य में मिली प्रचंड जीत पर बधाई संजय कुमार निषाद ने गृह मंत्री के कुशल निर्देशन व रणनीति में दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर बधाई दी। साथ ही मछुआ समुदाय और निषाद पार्टी के सहयोग की हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में भूमिका पर भी चर्चा हुई आगे बिहार राज्य में निषाद पार्टी चुनाव में सहयोग पर सहमति प्राप्त हुई। गृह मंत्री ने प्रदेश के अन्य राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर भी वार्ता हुई।