लखनऊ: ब्यूटीशियन की मौत, पति बोला- छेड़छाड़ कर मार डालाः शादी में मेहंदी लगाने गई थी, 3 युवकों ने चाकुओं से गोदा-कार से कुचला
April 18, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बंथरा थाना क्षेत्र में ब्यूटीशियन की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। बता दें कि पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी को तीन युवक शादी पार्टी में मेहंदी लगाने ले गए थे। तीनों ने उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर चाकू से गोदा और कार से कुचल कर मार डाला। वहीं गुरुवार रातउन्होंने बंथरा के रामदासपुर में अपने साले सुधांशु की शादी में मेहंदी लगाने को कहा। छाया अपनी चचेरी बहन पलक के साथ कार में बैठी। वहीं रामदासपुर के पास कार सड़क किनारे एक चबूतरे से टकराकर पलट गई। छाया गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने छाया को सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक के पति मोनीलाल का आरोप है कि कार सवार अजय, विकास और आदर्श ने रास्ते में छाया के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर चाकुओं से कई वार किए। चबूतरे में टक्कर मारकर गाड़ी पलटा दी। जिससे छाया की नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं मृतक के पति मोनीलाल का आरोप है कि कार सवार अजय, विकास और आदर्श ने रास्ते में छाया के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर चाकुओं से कई वार किए। चबूतरे में टक्कर मारकर गाड़ी पलटा दी। जिससे छाया की नीचे दबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया- गाड़ी पलटने पर लोग घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए। साथ में छाया की चचेरी बहन पलक थी। उसे भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। मोती लाल ने बताया पलक ने अपने भाई रितिक को घटना की सूचना दी, रितिक से जानकारी पाकर खुद घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस को सूचना दी और घायल छाया को सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन बंथरा थाने पहुंचे। यहां आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने रेप और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। वहीं बंथरा प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। मृतका की चचेरी बहन से भी पूछताछ की जायेगी।