बाराबंकी: मिलावटी दूध का कारोबार चरम पर, स्वास्थ्य विभाग मौन
April 12, 2025
जैदपुर/बाराबंकी। कस्बा में मिलावटी दूध का व्यापार तेजी से फैलता जा रहा है। नकली दूध और दुग्ध उत्पादों की खुलेआम बिक्री कर कुछ व्यापारी रातोंरात मुनाफा कमा रहे हैं, वहीं आमजन के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मोहल्ला छोटा इमामबाड़ा, मुक्खिन्, बांध चैराहा, पानी टंकी और गढ़ी कदीम जैसे क्षेत्रों में खुला दूध और कई घटिया ब्रांड के सील पैक पैकेट दिन-रात बिक रहे हैं। इसके साथ ही मिलावटी खोया, देशी घी और पनीर की भी बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है।
दुख की बात यह है कि इन सबके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।