बाराबंकी: बिना लाइसेंस व फिटनेस वाले 8 ई-रिक्शा सीज, 2 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त
April 12, 2025
बाराबंकी। परिवहन विभाग की विशेष अभियान टीम ने लखनऊ-बाराबंकी-फतेहपुर-कुर्सी मार्ग पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के चल रहे 8 ई-रिक्शा को सीज कर थाना कुर्सी में बंद किया।
यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 5 वाहनों के चालान भी किए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनध्प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला ने बताया कि मानकों का उल्लंघन करने पर 2 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली और 1 बिना पंजीकृत ट्राली को भी सीज किया गया।