प्रतापगढः चिलबिला हनुमान मंदिर पर संकट मोचन हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर हुए विविध आयोजन
April 12, 2025
प्रतापगढ़। जिले के श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में हनुमान भक्तों ने प्रभु श्री राम लाल के अनंत भक्त श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ हनुमान जी महाराज के दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ी थी। भक्तों ने हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का पाठ कर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण होता रहा। भक्तों ने विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की थी। जिसमें हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्प्रिंग डेल्स एकेडमी टेकर के बच्चों द्वारा शरबत वितरण का आयोजन किया गया था जो शाम तक चलता रहा।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर मंदिर पर विभिन्न आयोजन भक्तों ने आयोजित किया। सुंदरकांड का पाठ, भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे के साथ पूरे मंदिर परिसर की फूलमालाओं से सजावट की गई थी। सुबह से ही हनुमान भक्त श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे थे। संकट मोचन हनुमान जी महाराज से प्रार्थना है कि अपने भक्तों पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें। हम सबको अपने चरण शरण में सेवा करने का सौभाग्य देते रहे यही प्रार्थना है। मंदिर परिसर में सुबह से ही कुछ याद करो पवन सूत वो बालपन, बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी आदि भजन गाकर हनुमान भक्तों ने संकट मोचन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, विवेक उमरवैश्य, सोनू महाराज, शनि महाराज, सूरज (आरा मशीन), संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, बजरंग लाल, आशीष कुमार, अश्वनी कुमार, आदर्श कुमार, सुरेश माली, विवेक कुमार, राकेश कुमार, अमन गुप्ता आदि भक्तगण उपस्थित रहे।