अमेठीः समस्त विकासखंडों के कर्मियों को मनरेगा संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
April 22, 2025
अमेठी। तहसील अमेठी अंतर्गत समस्त विकासखंडों भादर, भेंटुआ, संग्रामपुर व अमेठी के खंड विकास अधिकारियों, एपीओ, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, महिला मेट को विकास भवन सभागार में मनरेगा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह की उपस्थिति में डीसी मनरेगा शेर बहादुर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को मनरेगा के विभिन्न बिंदुओं जैसे मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम में नए बदलाव, गुड गवर्नेंस, मनरेगा के संबंध में जारी शासनादेशों व मनरेगा अधिनियम के मूलभूत सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उपस्थित कर्मियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सवाल-जवाब किया गया तथा उनके प्रश्नों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान डीसी मनरेगा द्वारा उपस्थित कर्मियों को मनरेगा के कार्यों का सतत् अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।