प्रतापगढः विधायक रानीगंज द्वारा पाइप पेयजल योजना गोकुला का किया गया निरीक्षण
April 22, 2025
प्रतापगढ़। विधायक रानीगंज डा0 आर0के0 वर्मा द्वारा विधानसभा रानीगंज के अंतर्गत जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनान्तर्गत निर्मित पाइप पेयजल योजना ‘गोकुला’ का निरीक्षण किया गया। विधायक रानीगंज द्वारा जलकल परिसर में निर्मित पम्प हाउस, शिरोपरि जलाशय, सोलर पैनल एवं अन्य कार्यों को देखा गया जो कि समस्त कार्य पूर्ण कर लिये गये है। इस योजना से गोकुला ग्राम पंचायत के सभी 04 मजरों में सप्लाई किया जा रहा है। योजना अंतर्गत नलकूप 1 नग, पम्प हाउस 1 नग, शिरोपरि जलाशय 150 किलीध्16 मी, सोलर पैनल 19.50 किलोवॉट, जनरेटर 20 केवीए, पाइप लाइन 12.90 किमी0, हाउस कनेक्शन 295 नग कराया गया है। विधायक डा0 आर0के0 वर्मा द्वारा ग्रामवासियों से संवाद किया गया तो ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल सप्लाई रेगुलर होती है। विधायक द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामवासियों को शेष गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कराते हुए पेयजल सप्लाई रेगुलर एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित कराये एवं कोई समस्या होने पर उसका तत्काल निस्तारण कराये। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) तौसीफ अहमद, अधिशासी अभियन्ता (वि0ध्यां0) सैय्यद मो0 शाबाज, सहायक अभियन्ता अंकित श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर राकेश यादव, कार्यरत फर्म के परियोजना प्रबन्धक सोमेश शर्मा, सहा0 महाप्रबन्धक जनार्दन त्रिपाठी एवं फर्म के ब्लाक इंचार्ज तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।