सैफनी: पुलिस ने मुठभेड़ में दो को दबोचा
April 11, 2025
सैफनी। गुरुवार को थाना सैफनी रामपुर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़ागांव चैराहे से रवाना पट्टी को जाने वाली कच्ची चकरोड पर दो व्यक्तियो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करना व आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर करने पर दोनो अभियुक्तो कि दाहिनी टांग में गोली लग गई ।
घायल अवस्था में उन दोनों अभियुक्तो को हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तो से मौके पर खड़ी बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल के बारे में पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो घायल अभियुक्त गुलाम नवी उर्फ गुलफान पुत्र मुसब्बर निवासी ग्राम नया ललवारा थाना सैफनी जनपद रामपुर से उसके दाहिने हाथ में पकडे एक अदद तमंचा देशी 315 बोर एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वहीं हाफिज शफीक उर्फ गटुआ पुत्र सगीर निवासी मौहल्ला नीम कस्बा व थाना टाण्डा जनपद रामपुर से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ घायल अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।दोनो अभियुक्तो को इलाज हेतु सीएचसी शाहबाद मौके से रवाना किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना सैफनी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।