Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उन्नाव: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


सफीपुर/उन्नाव। न्यामतपुर गांव में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद साहित्यिक सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद के प्रख्यात ओज कवि डॉ. प्रमोद कुशवाहा के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर काव्य प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरी रात काव्यपाठ का सिलसिला तालियों की गूंज के बीच चलता रहा।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार दिवाकर द्विवेदी ने की, जबकि ग्राम प्रधान संतोष विश्वकर्मा ने पुष्प और अंगवस्त्र भेंट कर सभी कवियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रायबरेली से पधारे हास्य कवि संदीप शरारती की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने ष्शेर, बाघ, चीता, भालू, वन-बिच्छू से ज्यादा हमको तो घर में रखे अब नीले ड्रम से डर लगता हैष् सुनाकर श्रोताओं को ठहाकों में डुबो दिया।इसके बाद मंच पर आए ओजस्वी कवि डॉ. प्रमोद कुशवाहा ने ष्भारत की आन-बान-शान हेतु घर-घर गुलाब सिंह लोधी जैसा लाल होना चाहिए, क्रांतिकारियों का ऋण सर पे रहेगा सदा, इस बात का सदैव ख्याल होना चाहिएष् जैसी पंक्तियों से देशभक्ति की अलख जगा दी।हरदोई के युवा कवि अनिकेत ने ष्वंदन भारत मातु का सतत नवाऊ शीश, यही जन्म देना मुझे बार-बार जगदीशष् सुनाकर खूब तालियां बटोरी। वहीं उन्नाव के कवि हर्षित श्रीवास्तव ने प्रेम में खोए जज्बातों को ष्दिल का सुकून, आंखों की निदिया चली गई, जब से गए हो तुम, मेरी खुशियां चली गईष् जैसी भावुक रचना से प्रस्तुत किया।लखीमपुर खीरी से आईं कवियित्री कृति श्रीवास्तव ने अपनी सशक्त प्रस्तुति ष्है जनक की तपस्या का फल जानकी, राम की शक्तियों का है बल जानकी...ष् से पूरे पंडाल को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर महिलाओं सहित समूचा पंडाल तालियों से गूंज उठा।संडीला से आए कवि रामेंद्र सिंह ने ष्चाहे जो भी हो साकार, फैल रहा है भ्रष्टाचार, हम कैसे माने स्वच्छ प्रशासन जब पैसा मांगत थानेदारष् जैसे तीखे कटाक्ष से व्यवस्था पर प्रहार किया। वहीं कमलेश कुमार सोनी ने ष्भूल जाना सब पर भूलना न मेरी बात, जन्म दायिनी को जिंदगी में न भूलनाष् सुनाकर मातृभक्ति का संदेश दिया।कवि सम्मेलन में विविध रसों की छटा बिखरी। कहीं हास्य था तो कहीं देशभक्ति, कहीं प्रेम की मिठास तो कहीं सामाजिक व्यंग्य की धार। कार्यक्रम की समाप्ति पर समिति ने सभी कवियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने भी इस आयोजन की खूब सराहना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |