मिर्जापुर: मानक की अनदेखी पर ग्रामीणों के आवेदन पर जिले की टीम ने तालाब का किया निरीक्षण
April 20, 2025
नरायनपुर/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के सभा जोगवा अंतर्गत रेवड़ी मौजा में लुघू सिचाई विभाग द्वारा तालाब खुदाई मानक को अनदेखा कर रहे काम में ग्रामीणों के आक्रोश प्रदर्शन एवं लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देने पर जिले की टीम द्वारा निरीक्षण करके त्वरित कार्रवाई हेतु एवं काम को पुनः फिर से करने हेतु आदेशित किया गया।
इस मौके पर डीसी बंधन राय,डीसी यूपीएन अरलाम,जेई दिनेश गिरी निरीक्षण के दरमियान काम मे हुई गड़बड़ी को देखते हुए जेई को आदेशित किया कि काम को शीघ्र मानक के अनुसार पूरा करे। जेई ने काम को पूरा करने के लिए चार दिन का समय मांगा है। अब देखना यह है की काम में हुई गड़बड़ी को कितनी पारदर्शिता से कितने हद तक का सही से कर पाते हैं। इस मौके पर ग्रामीण दुनिया राम सिंह रामसरण उपध्याय पंकज द्विवेदी रामजन्म सिंह अमरजीत सिंह मोतीचंद विजेंद्र सिंह विशाल सिंह धीरेंद्र कुमार सिंह बैरागी बिहार सेवक पाल सिया यादवएवं तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।