शुकुलबाजारः विप्र समाज ने अनुराग कश्यप का फूंका पुतला, किया प्रदर्शन
April 20, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री नगर तिराहे पर विप्र समाज ने ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अनुराग कश्यप का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विप्र समाज के सभी सदस्यों ने आक्रोश के साथ मुख्य चैराहे पर इकट्ठा होकर ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। और उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ की जा रही हैं, जो कि अस्वीकार्य है। विप्र समाज ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान विप्र समाज ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए। विप्र समाज ने मांग की है कि ब्राह्मण समाज का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ न की जाएं । आक्रोशित विप्र समाज कहना है कि यदि अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करते हुए मे सड़कों पर आंदोलन करेंगे । विप्र समाज ने लोगों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।