बीसलपुरः बिलसंडा में गेहूं से लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे लोग
April 18, 2025
बीसलपुर। बिलसंडा बीसलपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब गेहूं से भरा ट्रक अचानक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे बाल कटिंग के खोखे पर पलट गया। हादसा सुबह 9 बजे नांद गांव के पास हुआ।
ट्रक (न्च्-26 ज् 7292) वाहन को बचाते समय असंतुलित होकर पेड़ से टकराया और संदीप निवासी ईंटगांव खेड़ा के खोखे पर पलट गया। संयोग से खोखा उस समय बंद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक की बॉडी फटने से गेहूं सड़क पर फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।