बाराबंकीः कटान नियंत्रण परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण
April 11, 2025
सूरतगंज /बाराबंकी। बाढ़ के दौरान सरयू नदी द्वारा होने वाली कटान से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार शाम जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ सरसंडा क्षेत्र में सरयू नदी पर चल रही कटान नियंत्रण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
करीब 9.27 करोड़ रुपये की लागत से कटान रोकने के लिए बनाए जा रहे कटरों के कार्य का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाए। इस दौरान बाढ़ खंड अधिकारी शशिकांत ने मैप चार्ट के माध्यम से परियोजना की प्रगति और तकनीकी जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने तटबंध के पास निर्माणाधीन बाढ़ राहत केंद्र का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम पवन कुमार, बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्ति निरीक्षक, हल्का लेखपाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान बतनेरा गांव की प्रधान नंदनी अवस्थी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ललपुरवा और सुंदरनगर गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि बाढ़ के बाद महीनों तक कच्चे रास्तों में कीचड़ के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डीएम ने इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।