बाराबंकीः रामोत्सव कार्यक्रम में गूंजा ‘राम समरस हैं, राम हमारे आदर्श हैं’ का उद्घोष
April 11, 2025
बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रखंड देवा के दुर्गा धाम मंदिर में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चर्चा करते हुए प्रांत मंत्री देवेंद्र ने कहा कि “राम समरस हैं, राम हमारे आदर्श हैं। हम धन्य हैं कि हमारे जीवनकाल में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।” उन्होंने कहा कि राम ने उत्तर-दक्षिण को जोड़ा, गिरिवासी, बनवासी और आदिवासियों को गले लगाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह श्री ओम, खंड संघचालक श्याम मनोरथ, विहिप के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य, जिला मंत्री राहुल कुमार, जिला सह मंत्री वीरेंद्र, विशेष संपर्क प्रमुख तुलसीराम चैहान, प्रखंड संरक्षक सिद्धनाथ शास्त्री, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय, प्रखंड मंत्री विवेक व संयोजक हिमांशु चैरसिया सहित बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।