बीसलपुरः रालेगढ़ सिद्धि में अन्ना हजारे से मिले ग्राम प्रधान, शराबबंदी और नैतिक शिक्षा से प्रभावित, अन्ना हजारे ने बताया-प्रकृति के करीब रहो, स्वस्थ रहो
April 18, 2025
बीसलपुर। ग्राम पंचायत बड़ागांव के प्रधान एवं राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन गंगवार ने महाराष्ट्र के रालेगढ़ सिद्धि में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की। प्रदेश के 25 जिलों से आए प्रधानों की इस एक्सपोजर विजिट के दौरान अन्ना हजारे ने गांव में नशाबंदी, स्वच्छता और ग्राम विकास के मॉडल साझा किए।
प्रधान सचिन ने बताया कि रालेगढ़ सिद्धि और आसपास के 30 गांवों में शराब तक नहीं बिकती। इतना ही नहीं, वहां पान, बीड़ी, सिगरेट की बिक्री भी पूरी तरह बंद है। उन्होंने बताया कि अन्ना हजारे का कमरा और वहां का वातावरण हर किसी को प्रभावित कर गया। पड़ोसी गांव में ग्रामीणों द्वारा तैयार हाईटेक स्कूल और ‘फेल स्टूडेंट्स’ के लिए विशेष स्कूल की जानकारी ने सभी को चैंकाया।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा यशवंतराव चयन अकादमी में भी ग्राम पंचायतों को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बरेली मंडल से पीलीभीत के सचिन गंगवार और शाहजहांपुर जिले के जमउरा गांव के प्रधान को यह अवसर मिला। बिलसंडा बीडीओ अमित शुक्ला ने कहा कि यह ब्लॉक के लिए गौरव की बात है।