लखनऊ: भाजपा विधायक ने बीकेटी रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, बोले - प्रदेश की सबसे बड़ी और लखनऊ की पहली मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट में जच्चा-बच्चा एक साथ रहकर करवा सकेंगे इलाज
April 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र के राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय बीकेटी का भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने गुरुवार को राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के मदर एंड न्यूबॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि यह यूनिट प्रदेश की पहली ऐसी आधुनिक सुविधा होगी, जहां माताओं और नवजात शिशुओं को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी, इस चिकित्सालय में बच्चों का बेड अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, विधायक ने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण होकर जनता के लिए समर्पित होगा और इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी सुधार आयेगा,जनसेवा और स्वास्थ्य सुविधा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जोकि लखनऊ के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनायेगा। विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि निश्चित रूप राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय सीतापुर रोड बखशी का तालाब अब ना केवल बीकेटी की पहचान बन चुका है, बल्कि आस-पास के कई जिलों सीतापुर,लखीमपुर,बाराबंकी,सुल्तानपुर, हरदोई और उन्नाव के मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में बहुउपयोगी साबित होने वाला है। इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला, बबलू तिवारी,हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० वीके शर्मा, जनरल फिजिशियन गिरीश पाण्डेय, सहित हॉस्पिटल के अन्य डॉ स्टाफ मौजूद रहा।