अमेठी: अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
April 21, 2025
अमेठी । संग्रामपुर-विशेषरगंज मार्ग पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। तुलापुर भैरोपुर गांव के पास हुई दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस के विलंब से पहुंचने के कारण घायल युवक काफी देर तक तड़पता रहा। पुलिस ने घायल को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि घायल की पहचान हीरालाल यादव (25), पुत्र शालिकराम यादव, निवासी मड़ौली के रूप में हुई है। फरार वाहन और चालक को पकड़ लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।