शुकुलबाजारः कुत्तों के हमले से बारहसिंघा की मौत
April 21, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र में सूर्य नगर गांव के बाहर बाग में तालाब के किनारे बैठे बारहसिंघा पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने उसे कुत्तों के चंगुल से बचाकर वनकर्मियों जानकारी दी। समय पर वनकर्मियों के न पहुंचने से तीन घंटे बाद बारहसिंघा की मौत हो गई। क्षेत्र के सूर्य नगर गांव के बाहर बाग में तालाब के निकट सोमवार की सुबह एक बारहसिंघा आ गया। जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर नोंचना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने घायल बारहसिंघा को कुत्तों से बचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर बन कर्मियों की देर से पहुंचने से के कारण तीन घंटे तड़पने के बाद बारहसिंघा ने दम तोड़ दिया पर वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। वहीं वन रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला ने बताया मौके पर वन कर्मियों की टीम समय से भेज दिया गया है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।