बाराबंकी: जनता की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण और समय से हो समाधान- डीएम
April 12, 2025
बाराबंकी । जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुर्सी एवं थाना बड्डूपुर में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कुर्सी अनिल सिंह, थानाध्यक्ष बड्डूपुर मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिस पर अधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया।