Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

तिलोई: राजा मोहन सिंह की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन


तिलोई/अमेठी। कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला में धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी के आयोजकत्व में आगामी 27 अप्रैल 2025 ,दिन-रविवार,समय रात्रि-8 बजे से स्व०राजा बहादुर मोहन सिंह जी (भूतपूर्व सांसद एवं अध्यक्ष,सिंचाई आयोग उत्तर प्रदेश)की पुण्य स्मृति में एकता, अखण्डता एवं सामाजिक समरसता पर आधारित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि-माननीय राजा मयंकेश्वर शरण सिंह,राज्य मंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार,एवं विशिष्ट अतिथि राकेश प्रताप सिंह -विधायक गौरीगंज संयोजक राज किशोर सिंह श्किशोरश् ,जिलाध्यक्ष-सीनियर बेसिक शिक्षक संघ-अमेठी ने बताया कवि सम्मेलन में राम किशोर तिवारी-बाराबंकी,रंजना सिंहश्हया-लखीमपुर खीरी,ओ०पी०वर्मा ओम-बाराबंकी, रवि शंकर श्रीवास्तव मधुप नर कंकाल-रायबरेली, समीर शुक्ला-फतेहपुर,मनोज चैहान-मैनपुरी,एवं शिवम हथगामी-फतेहपुर अपनी साहित्यिक रचनाओं से शमा विखेंरेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |