अमेठीः चालीस शिक्षकों पर गिरी गाज, नोटिस जारी
April 09, 2025
अमेठी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का नामांकन नही होने पर चालीस शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ ही किताब कपड़ा झोला जूता मोजा भोजन निःशुल्क दिया जाता है इसके बाद भी सरकारी स्कूल में बच्चो के नामांकन की प्रक्रिया काफी धीमी है वही नये सत्र में प्राइवेट स्कूल में बच्चो का नामांकन तेजी से हो रहा है सरकारी शिक्षकों को नये छात्र ढूंढे नही मिल रहे है किसी सरकारी स्कूल में एक तो किसी स्कूल में नामांकन शून्य है जब कि प्राइवेट स्कूल में मोटी फीस देकर अभिवावक अपने बच्चों का एडमिशन करा रहे है शहर के कई स्कूल में एडमिशन को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा में भारी भीड़ हुई थी जब कि सरकारी स्कूल के शिक्षक घर घर जाकर बच्चो के नामांकन के लिये संपर्क कर रहे है इसके बावजूद अभिभावक सरकारी स्कूल में अपने बच्चे का नामांकन कराने में रुचि नही ले रहे है विकास खंड में चालीस ऐसे परिषदीय प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय हैं जहां एक भी छात्रो का प्रवेश नहीं हुआ है खण्ड शिक्षा अधिकारी पूजा देवी ने बताया नामांकन की समीक्षा में पाया गया कि चालीस विद्यालयो में नामांकन की स्थिति शून्य है सभी चालीस शिक्षको को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन विद्यालय में एक या दो बच्चो का प्रवेश हुआ है ऐसे विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी दी जा रही है बताया कि शिक्षकों की उदासीनता आड़े आ रही है शिक्षकों को घर घर जाकर जागरूकता रैली निकालकर नामांकन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है विद्यालय में प्रवेश न होने के लिये शिक्षक जिम्मेदार हैं शिक्षक परिषदीय विद्यालयो में शिक्षा के स्तर से स्वयं सन्तुष्ट नहीं दिखाई देते जिसके चलते वे अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालयो में पढ़ाते हैं दूसरे के बच्चो को अपने यहां बुलाते हैं।