लखनऊः युवक ने फंदे से लटक गवाई जान, मां ने पत्नी सहित दो अन्य पर आत्महत्या के उकसाने का लगाया आरोप
April 23, 2025
लखनऊ । आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवक ने बीते दस दिन पूर्व एक युवक ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फंदे से लटक जान गंवा दी। वहीं मृतक युवक की मां ने अपने मृतक बेटे की पत्नी सहित दो अन्य युवकों पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मवैया निवासिनी जानकी देवी पत्नी स्वर्गीय पूरन चंद्र के अनुसार पिछले दो वर्ष पूर्व उसके पुत्र अभिमन्यु लोधी ने हिंदु रीति रिवाज से मंदिर में आरती उर्फ प्रीती से विवाह किया था । आरोप है कि उसके बेटे अभिमन्यु लोधी की पत्नी आरती ने दो लाख रूपये ऑटो खरीदने के लिए रखे रूपये उसके बेटे से लेकर फरार हो गई और पुनः पांच लाख रूपये देने का दबाव उसके बेटे पर बनाने के साथ विष्णु कुमार राठौर उर्फ मंगरू पुत्र स्व० रामआसरे निवासी नेहरू नगर, लखनऊ और राजकुमार निवासी अज्ञात संग मिलकर बेटे अभिमन्यु लोधी पर एक हफ्ते से लगातार टेक्स्ट मैसेज द्वारा मानसिक दबाव बना उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फर्जी फंसा देने की धमकी देने लगी। जिससे तंग आकर उसके बेटे ने बीते 12 अप्रैल 25 की रात्रि में लगभग 1.30 बजे अपने घर में लगे पंखे से हुक के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसने बेटे अभिमन्यु लोधी की मृत्यु बेटे का अंतिम संस्कार करने के उपरांत बहू सहित दो अन्य पर बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने व धन उगाही करने का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की मां की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।