लखनऊः चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
April 04, 2025
लखनऊ। थाना जीआरपी हरदोई द्वारा रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरदोई व सर्विलांस सेल जीआरपी लाईन लखनऊ टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आंझी-शाहाबाद के प्लेटफार्म नं0- 02 से एक अभियुक्त ग्राम दियोरारा थाना अलापुर जिला बदायूं का निवासी बबलू सक्सेना पुत्र स्व. लटूरी 23 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी बरामद किया गया। थाना जीआरपी हरदोई प्रभारी के मुताबिक अभियुक्त बबलू सक्सेना द्वारा ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान व नगदी व मोबाइल आदि की चोरी करता आया है और पेशेवर चोर है।