ऋतिक रोशन से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख रुपये, इंतजार के बाद भी नहीं मिली फोटो
April 09, 2025
ऋतिक रोशन ने 5 अप्रैल को डलास, टेक्सास में एक फैन मीटअप अटेंड किया था. इस मीटअप को सोफी चौधरी ने होस्ट किया था. सोशल मीडिया इस मीटअप की काफी चर्चा है. ऋतिक रोशन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को खूब इंप्रेस किया. हालांकि, कुछ फैंस का इस मीटअप में अच्छा एक्सपीरियंस नहीं रहा है. ये इवेंट ऋतिक के US टूर का हिस्सा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में ये वादा किया गया था कि फैंस ऋतकि रोशन से क्लोजली मिल पाएंगे. लेकिन बेकार मैनेजमेंट की वजह से फैंस का एक्सपीरियंस खराब हो गया.
एक फैन ने VIP एक्सेस के लिए 1.2 लाख रुपये पे किए थे, लेकिन उन्हें ऋतिक रोशन के साथ फोटो नहीं मिली. एक निराश फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने ऋतिक से मिलने के लिए 1.2 लाख रुपये खर्च किए लेकिन 2 घंटे में के इंतजार के बाद भी उन्हें ऋतिक के साथ फोटो नहीं मिली. ऋतिक ने सिर्फ 30 मिनट परफॉर्म किया. वेस्ट ऑफ VIP. और हां उन्होंने हमें रिफंड तक भी नहीं दिया. ऋतिक से प्यार है लेकिन ये इवेंट बिल्कुल भी ऑर्गेनाइज्ड नहीं था यहां तक कि वो भी परेशान थे.
बता दें कि डलास के इवेंट के बाद ऋतिक के न्यू जर्सी में 10 अप्रैल को और शिकागो में 12 अप्रैल और Bay Area में 13 अप्रैल को इवेंट होना है.
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म में जूनियर NTR और कियारा आडवाणी भी दिखेंगे. फिल्म अगस्त 2025 में शुरू होगी. इसके अलावा वो डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं. वो फिल्म कृष 4 को डायरेक्ट करेंग.