Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार नहीं ले रहा रुकने का नाम


अमेठी। विद्युत उपखंड केंद्र भेंटुआ में इस समय कनेक्शन के नाम पर भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यहां एक हॉर्स पावर से लेकर आठ हॉर्स पावर तक के विद्युत कनेक्शन के लिए तीन हजार से तीस हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है।जब क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं से ग्राउंड स्तर पर बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि वर्तमान अवर अभियंता भेटुआ एवं कन्हैया कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही ट्रांसफार्मरों से निजी नलकूपों को जोड़ने का गोरखधंधा खुलकर चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब भारी धनराशि लेकर किया जा रहा है। गंभीर बात यह है कि यह पूरी प्रक्रिया शासनादेश के साफ उल्लंघन में की जा रही है। नियमानुसार, निजी नलकूप के लिए उपभोक्ता को अपने खर्च पर ट्रांसफार्मर और पोल की व्यवस्था करनी होती है, और सार्वजनिक ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन देना पूर्णतः वर्जित है। भेंटुआ पावर हाउस के अंतर्गत इस प्रकार के दर्जनों संदिग्ध कनेक्शन हो चुके हैं। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह सब एक मात्र अवर अभियंता के भरोसे हो रहा है या फिर कहीं न कहीं उच्चाधिकारियों की मौन सहमति भी इस गड़बड़ी में शामिल है? ग्रामीण उपभोक्ताओं की मांग है कि अवर अभियंता के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अब तक हुए सभी निजी नलकूप और वाणिज्यिक कनेक्शनों की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या अन्य विभागीय अधिकारियों से कराई जाए। यदि उच्च अधिकारी समय रहते इस पूरे प्रकरण पर शासनादेश के अनुरूप संज्ञान लेकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें, तो यह न केवल भ्रष्टाचार पर सख्त प्रहार होगा बल्कि शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को भी मजबूत करेगा। साथ ही इससे जनमानस में शासन व प्रशासन की ईमानदारी और संवेदनशीलता की छवि भी बनी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |