संत कबीर नगर: फसलों को आग से बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की
April 04, 2025
संत कबीर नगर। हर साल गर्मियों की दस्तक के साथ ही खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। कई बार एक छोटी सी चिंगारी मेहनतकश किसानों की पूरी फसल को राख बना देती है। यह केवल आर्थिक नुकसान नहीं होता, बल्कि उस किसान के सपनों, उम्मीदों और परिवार की रोजी-रोटी पर भी असर डालता है। संत कबीर नगर जिले सहित प्रदेश के तमाम जिलों में जिलाधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारी गणों द्वारा लगातार फसलों को आग से बचाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। खेतों में भूसा मशीनों के उपयोग पर प्रतिबंध, गांव-गांव में वॉलंटियर्स की सूची तैयार कर कंट्रोल रूम से जोड़ना, ट्रैक्टर चालकों को तुरंत जुताई के लिए तैयार रखना, अग्निशमन यंत्र, बालू व पानी की व्यवस्था रखनाकृये सभी जरूरी कदम हैं, लेकिन केवल प्रशासनिक प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। समाज के हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह सतर्क रहे। किसान जागरूक रहें, कंबाइन व भूसा मशीन का उपयोग सावधानी से करें। गांव के लोग आसपास आग दिखे तो तुरंत सूचना दें। स्कूलों में बच्चों को भी आग से बचाव की जानकारी दी जाए। याद रखें, यह केवल खेत की आग नहीं होती, यह एक परिवार की रोटी जलती है। इसीलिए हम सब मिलकर इस समस्या को रोक सकते हैं। प्रशासन, किसान और आम जनताकृतीनों की संयुक्त भूमिका से ही फसलों को आग से बचाया जा सकता है।