शुकुलबाजारः रिजल्ट घोषितः उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं मे दिखी खुशी
April 25, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। शुक्रवार का दिन यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों के लिए खास रहा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा हाई स्कूल व इंटर परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गया। सुबह से ही छात्र-छात्राओं के मन मे रिजल्ट को लेकर कई विचार रहे। रिजल्ट घोषित होने से पूर्व छात्र छात्राएं अपने-अपने विद्यालय पहुंचे और वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का क्रम शुरू हुआ। जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, सभी ने क्रम से अपने-अपने रोल नंबर डाले और उनके साल भर की मेहनत का परिणाम उनके सामने रहा। उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। वहीं हाई स्कूल एव इंटर का शत प्रतिशत रिजल्ट देख छात्राएं झूम उठीं । कस्बा शुकुल बाजार अंतर्गत इन्हौना रुदौली रोड स्थित श्रीमती विद्यावती इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुकेश शुक्ला ने मिष्ठान खिलाकर छात्राओं को आशीर्वाद दिया। साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला ने छात्राओं को अपने हाथ से मिष्ठान खिलाया और निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करने का कार्य हमारी बच्चियों ने किया है। कहा कि हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और बच्चियों ने अपना बेस्ट दिया है। मैं सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय की छात्रा राइना बानो 81.5, निदा बानो 81.3, अल्फिया बानों 81.1 इंटर में हिना बानो 72.8, बुशरा बानो 68.6, अल शिफा बानो 69.6 , सानिया बानो 74.4, दिलशाद 70.8 प्रतिशत नंबर पाकर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।