अमेठीः चकबंदी कार्यों को लेकर डीएम ने की बैठक, कहा-निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार हो कार्य, लापरवाही क्षम्य नही
April 25, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से जानकारी ली जिस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह ने बताया कि जनपद में चकबंदी की प्रक्रिया में 56 गांव शामिल थे जिसमें से अब तक 9 गांव की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है जिसमें से 6 गांव का धारा 52 का गजट हो चुका है 3 गांव का गजट शेष है। इसके साथ ही धारा 7 में 6 गांव, धारा 8 में 6 गांव, धारा 9 में 4 गांव, धारा 10 में 10 गांव, धारा 20 में 8 गांव, धारा 24 में 4 गांव तथा धारा 27 में 7 गांवों में कार्य चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार करें साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे हैं उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन कर चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं, किसी भी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को रोका न जाए सभी गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा की धारा 27 के गांव में प्राथमिकता के आधार पर अभिलेखों को पूर्ण कर धारा 52 के प्रस्ताव भेजे जाएं, चकबंदी के सभी कार्य कड़ाई से व नियमबद्ध तरीके से संपादित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि चकबंदी कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही ना करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने चकबंदी के तहत लंबित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से पुराने मुकदमों के निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाकर उनका नियमबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य करते हुए चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए।