बीसलपुर: कन्या महाभोज एवं भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक स्वामी प्रवक्तानंद
April 07, 2025
बीसलपुर। दियोहना में व्यापार मंडल के जिला संयोजक समाजसेवी मनोज गुप्ता द्वारा सोमवार को अपने पैतृक गांव दियोहना में कन्या महाभोज एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुंची वीर रस की कवियत्री शशी आर्या ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे न्यूरानपुर शिव मंदिर के महंत योगी हनुमंत नाथ ने भी श्रोताओं को प्रवचन सुनाएं। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने भी श्रोताओं को प्रवचन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। भंडारे में कन्या महाभोज के साथ दूर दराज से आए तमाम भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कन्या महाभोज एवं भंडारा आयोजन में दीपक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।