नोएडा में बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली
April 18, 2025
जिले के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 63 इलाके में एक ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर गोली मार दी गई। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी की थी। तभी ट्रक ड्राइवर ने कार को रास्ते से हटाने को कही। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और आरोपी ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी।
दरअसल, पूरी घटना नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र की है। यहां पर रास्ता देने को लेकर हुए विवाद में एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला गुरुवार की रात का है। यहां सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी की थी। कार चालक की पहचान बाबू पंडित के रूप में हुई है। इसी बीच ट्रक ड्राइवर विकास ने हॉर्न बचाकर रास्ता देने के लिए कहा।
पुलिस ने बताया कि रास्ता देने की बात कहने पर गुस्से में बाबू पंडित ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और ट्रक ड्राइवर विकास पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली सीधा विकास के सिर में जा लगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बाबू पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।