लखनऊ: पति समेत ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
April 25, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पुर्व एक विवाहिता ने ससुरालीजनों से प्रताड़ित हो फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी द्य मृतका के भाई ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कृष्णा नगर स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है द्य कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि बीते 16 अप्रैल क न्यू आशुतोष नगर में रहने वाली 30 वर्षीय बबली पत्नी सत्येंद्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी द्य मृतका के भाई रवीन्द्र राजपूत पुत्र स्व बैजनाथ निवासी कनौसी थाना कृष्णा नगर के अनुसार उसकी बहन बबली का विवाह वर्ष 2013 में सत्येंद्र पुत्र नौमी लाल के साथ हुआ थाद्य शादी के बाद से ही बहन पति ससुर सास टुनटुन ननद रेनू देवर राहुल ये सभी अनावस्यक रूप से मार पीट कर बहन को प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर उसकी बहन ने फांसी लगा ली द्य मृतका के भाई की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है।
.jpg)