Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः शहीद रामकुमार की स्मृति में बनेगा शहीद द्वार- प्रमोद तिवारी


लालगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के बेलहा निवासी रामकुमार तिवारी की शहादत को नमन करते हुए स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शनिवार की देर शाम क्षेत्र के जवान के बलिदान की जानकारी मिलते ही राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी नई दिल्ली के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त कर अमर शहीद को पुष्पांजलि देने रविवार की सुबह संग्रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होनें स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से एयरफोर्स में वारंट आफिसर अमर शहीद रामकुमार तिवारी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बेलहा के गंभीराबाद गांव में पहुंचकर शहीद रामकुमार तिवारी के परिजनों से मिलकर दुख साझा किया। उन्होनें कहा कि शहीद रामकुमार तिवारी ने मातृभूमि के लिए देश की सम्प्रभुता व रक्षा को लेकर अमर बलिदान दिया है। उन्होने कहा कि समूचा रामपुरखास कर्तव्य निर्वहन के लिए शहीद रामकुमार तिवारी के इस बलिदान से गौरवान्वित हुआ है। उन्होने विधायक आराधना मिश्रा मोना व खुद की तरफ से बेलहा में शहीद रामकुमार तिवारी शहीद द्वार व शहीद स्मॉरक के भी निर्माण कराए जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि आज रामपुर खास गौरवान्वित है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए उसने अपने एक लाल को बलिवेदी पर अर्पित किया है। उन्होनें कहा कि शहादत की इस स्मृति में शहीद द्वार व शहीद स्मारक से आने वाली पीढ़ी को देश की रक्षा व हिफाजत के लिए सेना में अपने समर्पण की प्रेरणा मिल सकेगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के शहीद द्वार व स्मॉरक की घोषणा पर शहीद की स्मृति को नमन करने बड़ी संख्या में मौजूद लोग भारत माता के जयकारे लगाते दिखे। वहीं शहीद की मां तथा परिजनों से संवेदना प्रकट करते समय राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की आंखे भी भर आयीं दिखीं। उन्होनें भरोसा दिलाया कि बलिदानी के परिवार की हर जरूरत पर वह स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना सदैव साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |