प्रतापगढः हनुमान मंदिर चिलबिला में अखंड पाठ के साथ मनाया गया राम जन्मोत्सव
April 06, 2025
प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को रामनवमी पर श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का समापन हनुमान भक्तों द्वारा हवन पूजन कर किया गया। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य सपत्नी विधिवत श्री राम दरबार, हनुमान जी महाराज, माता दुर्गा, भोलेनाथ बाबा का विधिवत पूजन आरती कर अखंडपाठ पूर्ण होने पर हवन पूजन किया। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज जी के आवाहन पर मंदिर समिति के संरक्षक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ था। आज रामनवमी पर पूर्णाहूति होकर प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। भक्तों ने केक काटकर प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाकर प्रसाद का वितरण किया। सुबह से ही भजन कीर्तन व महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर पूरा मंदिर परिसर प्रभु के जन्मोत्सव से भक्ति में हो गया था। सभी कार्यक्रम हनुमान भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका राकेश कुमार,सभापति यादव जेई जल निगम, सफाई अधिकारी नगर पालिका संतोष सिंह,आर आई लाल बहादुर, राजेश कुमार, अध्यक्ष रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, कपिल देव, राकेश कुमार, त्रिभुवन लाल, प्रशांत सिंह, शनि महाराज, सोनू महाराज, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, छोटेलाल, किशनलाल, आदर्श कुमार, दीपू ,बजरंग लाल, पप्पू, सुरेश माली आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगणो ने हवन पूजन कर प्रभु का जन्मोत्सव मनाया।