पीलीभीतः प्रधानपति ने ठेकेदार से मांगी रंगदारी मना करने पर कर दी पिटाई
April 10, 2025
पीलीभीत। ललौरीखेड़ा ब्लॉक के कानकोर गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पाइपलाइन मरम्मत के निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार और ग्राम प्रधान पति के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते ग्राम प्रधान ने काम कर रही लेबर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही ठेकेदार ने ग्राम प्रधान पति पर काम करने के बदले में रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मोहम्मद बेसिल के रहने वाले संजीव कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि वह जहानाबाद थाना क्षेत्र के कनकोर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन निर्माण का काम करवा रहा है। बुधवार को ठेकेदार जब अपनी लेबर के साथ पाइपलाइन की मरम्मत करवा रहा था तभी ग्राम प्रधान पति ने उसे अपने घर बुलाया और काम करने के बदले में संजीव से पैसे की मांग करने लगा। और 25 रुपया प्रति मीटर पाइपलाइन की मरम्मत करने के बदले में मांगे। संजीव कुमार ने पैसे देने से मना किया तो उसने ठेकेदार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। काम कर रही लेबर ने जब इसका विरोध किया तो प्रधान पति ने अपने भाई और अन्य साथियों को बुला लिया और लेबर के साथ मारपीट शुरू कर दी। और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से खूब पिटाई की जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी संजीव कुमार ने पूरी घटना की सूचना 112 के जरिए पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। संजीव कुमार ने बताया कि पहले भी प्रधान पति रक्षपाल गंगवार ने कई बार पैसे की डिमांड की और डिमांड पूरी न करने पर दबंगई दिखाते हुए काम बंद करवा दिया था। फिलहाल संजीव कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।