तिलोईः इन्हौना पुलिस का गुडवर्कः अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड, दो गिरफ्तार
April 20, 2025
तिलोई/अमेठी। जनपद की इन्हौना पुलिस को कल एक बडी सफलता हांथ लगी है, पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुये जहां भारी मात्रा मे असलहा बरामद किया वही आरोपियो के पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी मिले है। एसपी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन मे अभियान के तहत कल इन्हौना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंदा नाला के पास स्थित खण्डहर के एक कमरे में दो लोग भट्ठी जला कर अवैध शस्त्र बना रहे हैं, वही दोनो संयुक्त टीमो ने कार्यवाही करते हुये दो अभियुक्त विजय लोहार उर्फ बिजली पुत्र कल्लू लोहार निवासी अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष व कल्लू लोहार पुत्र बाबूलाल निवासी अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष को गिरफतार कर लिया। एएसपी ने हरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभ्रियुक्तो के पास से 01 तमंचा 315 बोर,, 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर सहित 01 अदद धौंकनी, 12 अदद नाल 12 बोर, 40 अदद स्प्रिंग, 08 अदद लोहे की पत्ती, 03 अदद पेंच, 02 अदद हथौड़ी, 01 लोहे का ठीहा, 01 बसुला, 02 पेचकस, 01 प्लास, 01 लोहे की आरी, 02 छेनी, 02 हैमर, 02 लकड़ी की बट, 01 लकड़ी की बॉडी, 02 लोहे की समसी, 01 लोहे की डाई, रेगमाल, लोहे का बरमा आदि अन्य भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर सलाखो के पीछे भेज दिया गया है।