कन्नौज: भाजपाइयों ने पहलगाम मे हुई आतंकी हमला की कड़ी निन्दा की
April 23, 2025
कन्नौज । 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई. इस आतंकी घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. कई लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।आतंकी हमले की घटना को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया व पार्टी कार्यकर्ताओं पार्टी कार्यालय पर एकत्रित होकर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर नारे बाज़ी करते अपना गुस्सा जाहिर किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद ,आतंकवाद मुर्दा बाद के नारे लगाए हुए घटना की निंदा की और एक स्वर में आतंकवाद का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की वहीं श्रद्धांजलि सभा के दौरान मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति की कामना की गई। मरने वालों के परिजनों को इस शोक को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई ।