कन्नौज: कायराना आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि समर्पित
April 23, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज । आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत निर्दाेष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रख विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
प्रिंसिपल श्रीमती अलका गुप्ता द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से सबसे घातक है। आतंकियों ने निर्दाेष लोगों की हत्या की है।
मैनेजर हिमांशु सक्सेना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम की बाईसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय नागरिकों की जान चली गई है । इस हमले को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने अंजाम दिया है । जो लोग परिवार के साथ सैर सपाटे तथा मनोरंजन हेतु पहलगाम गए थे , वह आतंकवाद की इस निर्मम हिंसा का शिकार हो गए। हमें एकजुट होकर और मजबूत बनकर नफरत की ताकतों को यह संदेश देना है कि भारत की आत्मा प्रेम, शांति और भाईचारा है।
वही जी.टी रोड स्थित सीबीएसई से संबद्ध जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस समय सबसे जरूरी है कि हम शांति बनाए रखें , अफवाहों से बचें और अपने शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए अपील की कि भविष्य में एक ऐसे समाज का निर्माण हो , जहां हर कोई सुरक्षित महसूस कर सके , हम सभी मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और हम डरने वाले नहीं हैं श्रद्धांजलि हेतु समस्त टीचिंग स्टाफ, क्लेरिकल स्टाफ तथा चतुर्थ श्रेणी स्टाफ उपस्थित रहा।