Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः लोनिवि के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया


बलिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत प्रगतिशील पूर्ण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण शनिवार की शाम स्थानीय चट्टी पर मुख्य अतिथि नगर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने चुनाव के समय जो 16 कार्यों का वादा किया था वो तो पूरा होगा ही, उसके अतिरिक्त और 16 महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे।जो बाईपास फोर लेन सड़क बैना से हल्दी तक बनने वाली है। वह करीब एक हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है। जिसमें कुछ जमीन खरीदी जा चुकी है और बाकी जमीन खरीदनी है यह कार्य कई फेज में होगा। इसमें पहला बैना से बांसडीह रोड और दूसरे फेज में बांसडीह से हल्दी तक होगा। जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 4200 करोड़ के प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों के मांग पर उन्होंने वादा किया कि भरसौता से भड़सर तक रिंग बंधा बनेगा। इसको मैं केंद्र सरकार से स्वीकृत करने का प्रयास करूंगा। जो दो फेज में होगा पहला फेज भड़सर से रेपुरा व दूसरा रेपुरा से भरसौता तक होगा। जिले में मेडिकल कालेज के बारे में बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही जिले में मंगल पांडेय के नाम से इंजीनियरिंग कॉलेज तथा पानी वाली बड़ी बड़ी जहाजों को चलाने व बनाने का काम सीखने के लिए जिले में दूसरा इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनेगा। जिले में जमीन नहीं मिल पा रही है अगर जमीन मिले तो मैं आप से वादा करता हूं कि जिले में सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी।और जिले का सर्वांगीण विकास होगा।

उन्होंने हल्दी के लोगों से कहा कि आप लोगों का हल्दी भी एक वर्ष के अंदर नगर पालिका बन जाएगा इस पर कार्य हो रहा है।उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि सड़क, पानी, बिजली आदि की कोई भी समस्या हो तो बताए। मैं उसे पूरा करूंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक सिकंदरपुर भगवान पाठक, योगेन्द्र ओझा, मनोज चतुर्वेदी, अजय पांडेय, विक्रमादित्य चैबे, छोटे चैबे, प्रकाश चैबे, धर्मेंद्र सिंह, मंटू सिंह, डब्लू ओझा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबहर मंडल अध्यक्ष बृजेश दुबे रिंकू व संचालन श्रीप्रकाश राय पप्पू ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |