लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस अब और हाईटेक: 51 ईगल मोबाइल का किया गया गठन ,हर थाने में मुख्य आरक्षी व आरक्षी को किया गया शामिल
April 18, 2025
लखनऊ। अपराध और अपराधियों की धर-पकड़ तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस हाईटेक होने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में ईगल मोबाइल का गठन किया गया है। इस हाईटेक योजना के पुलिस कमिश्नर ने रिजर्व पुलिस लाइन में अफसरों के साथ बैठक कर हरी झंडी दिखाकर जोन के सभी थानों में एक मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी को रवाना किया है। इस नई योजना में राजधानी लखनऊ के 51 थाना शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक हर थाने में दो पुलिसकर्मियों के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए डीसीपी क्राइम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस हाईटेक योजना से सूचीबद्ध अपराधियों का ब्योरा सामने आ जाएगा कि कौन क्या कर रहा है।
बताया गया कि ये टीमें डोजियर भरकर स्टेशन अफसरों के माध्यम से डीसीपी और पुलिस कमिश्नर के पास रिपोर्ट भेजेंगे। महानगर क्षेत्र स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला से पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर का फरमान जारी होते ही सभी थानों में तैनात मुख्य आरक्षी व आरक्षी कम्प्यूटर में सूचीबद्ध अपराधियों का डाटा फीडिंग करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि डोजियर तैयार कर उन सूचीबद्ध अपराधियों का सत्यापन करने में आसान होगा। यही नहीं पुलिसकर्मी अपराधियों के आवास जाकर निगरानी करेंगे कि कौन अपराध में लिप्त है और कौन अपराध छोड़कर का कर रहा है।