बलियाः शासनादेश का अक्षरशः पालन कराने की मांग को लेकर 21 को होगा जेल भरो आंदोलन
April 14, 2025
बलिया। भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर ढाई माह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। गोंड जाति प्रमाण पत्र का मामला संसद से लेकर विधान सभा तक उठा। जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को और उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को फोन किया, लेकिन फिर भी गोंड जाति प्रमाण पत्र जारी होना प्रारंभ नहीं हुआ। अंततः सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासनादेश दो दिसंबर 2024 द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन कराने की मांग को लेकर 21अप्रैल 2025 को जिले के गोंड समुदाय के लोगों द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला व तहसील प्रशासन की होगी। टीडी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक छात्रसंघ गोंड छात्र नौजवानों के हर आंदोलन में पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। इसके साथ ही भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव ने भी आंदोलन को समर्थन किया। हरिहर गोंड, अरविंद गोंडवाना, उमाशंकर गोंड, मनोज शाह, सुरेश शाह, संजय गोंड, श्रीपति गोंड, रामनारा गोंड, बच्चालाल गोंड, रामचंद्र गोंड, सुशील गोंड, मुन्ना गोंड, विक्रम गोंड, सोनू गोंड, रघुनाथ गोंड, हीरालाल गोंड, रघुनाथ गोंड, शिवजी गोंड प्रमुख रूप से रहे।