जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परिवार को 20 लाख, पत्नी को नौकरी देने की घोषणा की
April 24, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत सतपथी के परिवार को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक स्थित इशानी गांव में सतपथी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद की।
माझी ने बताया कि राज्य सरकार सतपथी की पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य को नौकरी देगी और उनके नौ वर्षीय बेटे तनुज की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रशांत सतपथी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्हें 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और पत्नी को नौकरी तथा बेटे की पढ़ाई का पूरा ध्यान राज्य सरकार रखेगी।” मुख्यमंत्री ने प्रिया दर्शनी की तबीयत को लेकर भी चिंता जताई, जो उनसे बातचीत के दौरान बेहोश हो गई थीं।
बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले में पत्नी और 9 साल के बेटे के सामने जान गंवाने वाले ओडिशा के निवासी प्रशांत सतपथी महीनों तक पैसे बचाकर कश्मीर की यात्रा पर गए थे और इसे लेकर काफी उत्साहित थे। प्रशांत के बड़े भाई सुशांत ने बताया कि प्रशांत की मौत की खबर सुनकर मां सदमे के कारण कुछ बोल नहीं पा रहीं। उन्होंने कहा, "प्रशांत ने इस यात्रा के लिए महीनों तक पैसे बचाए थे और वह इसके लिए बहुत उत्साहित था।"
ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) में लेखा सहायक के रूप में कार्यरत 40 वर्षीय प्रशांत पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। प्रशांत की पत्नी प्रियदर्शनी आचार्या ने बताया, "जब हम बैसरन में रोपवे से उतर रहे थे, तभी प्रशांत के सिर में गोली लगी...वह वहीं ही गिर पड़े। सेना एक घंटे बाद आई।" प्रियदर्शनी, उनके बेटे तनुज कुमार सतपथी और प्रशांत के तीन रिश्तेदार हमले की खबर सुनकर श्रीनगर पहुंचे।