बलियाः जिलाधिकारी ने की धान खरीद वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अवशेष सीएमआर (चावल) के संबंध में समीक्षा
April 25, 2025
बलिया। जिलाधिकारी ने 27 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सीएमआर (चावल) एफसीआई में जमा कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित राइस मिलरों के साथ धान खरीद वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अवशेष सीएमआर (चावल) के संबंध में समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सुपरकुक राइस मिल कुसौरा, आरजेएस ट्रेडिंग प्लेस डेहरी रसड़ा, गायत्री राइस मिल तथा श्रीनाथ इंटरप्राइजेज अभईपुर सहित अन्य राइस मिलरों को दिनांक 27 अप्रैल 2025 तक शत-प्रतिशत सीएमआर (चावल) एफसीआई में जमा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय में सीएमआर जमा न कराए जाने की स्थिति में संबंधित राइस मिलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उबैदुल्लाह, मंडी सचिव बलिया एवं रसड़ा, जिला प्रबंधक पीसीएफ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।