बलिया: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सुखपुरा में अभियान चलाकर की बड़ी कार्रवाईः जिले में छह मई तक चलेगा विशेष अभियान
April 25, 2025
बलिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं सहायक आयुक्त आजमगढ़ मंडल के निर्देश पर जनपदीय विशेष अभियान चलाए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण गोविंद यादव आजमगढ, विजय प्रकाश जनपद मऊ व अमित कुमार राना जनपद मऊ की टीम द्वारा शुक्रवार को सुखपुरा स्थित लड्डू विनिर्माण प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू व खाद्य रंग का एक -एक नमूना संग्रहित कर जॉच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। मौके पर 18 किग्रा लड्डू अत्यधिक रंगीन होने के कारण विनष्ट कराया गया। इसकी अनुमानित मूल्य 3600 रुपये का है। अभिसूचना आधारित कार्रवाई की गई, जो आगे भी रंगीन मिठाई, पनीरध्खोया के उक्त टीम द्वारा जनपद बलिया में नियमित रूप से नमूना संग्रहण का कार्य 06 मई तक किया जाएगा।